AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शनिवार

6 अप्रैल 2024

9:11:53 am
1449458

ईरान की अमेरिका को चेतावनी, इस मामले से दूर रहे

ग़ज़्ज़ा जंग में ज़ायोनी सेना का बिना शर्त साथ देने की वजह से अमेरिका को डर है कि कहीं हमलों के जवाब में ईरान उसके बेस को निशाना न बनाए। इराक, सीरिया और लाल सागर में अमेरिकी हितों को ज़ायोनी सेना की वजह से निशाना बनाया जा चुका है।

इस्राईल से दमिश्क़ में अपने दूतावास पर हुए हमले का बदला लेने के लिए तैयार ईरान ने इस पूरे मामले से अमेरिका को दूर रहने की चेतावनी देते हुए कहा है कि अमेरिका इस्राईल के जाल में न उलझे तो बेहतर होगा।

सीरिया में ईरानी दूतावास पर हुए हमले के बाद ईरान ने अमेरिका के टॉप अधिकारियों को लिखित संदेश भेजकर चेतावनी दी है। इस बारे में जानकारी देते हुए ईरानी राष्ट्रपति आयतुल्लाह सय्यद इब्राहीम रईस के सहायक जमशीदी ने सोशल प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, ईरानी दूतावास पर हुए हमले के जवाब से पहले एक लिखित संदेश में इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान ने अमेरिकी को नेतन्याहू के जाल में न फंसने की चेतावनी दी है। हमने अमेरिका से कहा कि वह इस मामले से दूर रहें ताकि आपको नुकसान न हो।

जमशीदी ने कहा कि अमेरिका ने ईरान से अमेरिकी सुविधाओं को निशाना न बनाने की अपील की है। ग़ज़्ज़ा जंग में ज़ायोनी सेना का बिना शर्त साथ देने की वजह से अमेरिका को डर है कि कहीं हमलों के जवाब में ईरान उसके बेस को निशाना न बनाए। ईरानी राष्ट्रपति के दफ्तर से जुड़े मोहम्मद जमशीदी ने कहा है कि तेहरान ने अमेरिका को ज़ायोनी प्रधानमंत्री नेतन्याहू के जाल में न फंसने की चेतावनी दी है, अगर अमेरिका ऐसा करता रहा तो इसका खामयाजा वाशिंगटन को भुगताना पड़ सकता है।

अल-मायदीन के मुताबिक अमेरिका का दावा कि वह ईरानी दूतावास पर हुए हमले में शामिल नहीं था। अमेरिका को इस्राईल के युद्ध अपराधों में साथ देने के कारण जवाबी कार्रवाई में अपनी संपत्तियों को नुकसान पहुंचने का डर सता रहा है। इराक, सीरिया और लाल सागर में अमेरिकी हितों को ज़ायोनी सेना की वजह से निशाना बनाया जा चुका है।