AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शनिवार

6 अप्रैल 2024

9:02:01 am
1449456

बाइडन की मिस्र और क़तर से गुहार, हमास से आज़ाद कराओ ज़ायोनी बंदी

ग़ज़्ज़ा पर आँखें मूँद लेने वाले अमेरिका को फिलिस्तीनी लोगों की तो नहीं लेकिन हमास के पास बंधक ज़ायोनी अतिक्रमणकारियों की चिंता सता रही है।

ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल पिछले 6 महीने से बर्बर हमले कर रहा है अब तक 32 हज़ार से अधिक फिलिस्तीन ज़ायोनी सेना के जनसंहार का निशाना बन चुके हैं। ग़ज़्ज़ा के हालात सुधरने के बजाए बिगड़ रहे हैं। यहाँ उपजा मानवीय संकट दिन-बा-दिन गहराता जा रहा है। ग़ज़्ज़ा पर आँखें मूँद लेने वाले अमेरिका को फिलिस्तीनी लोगों की तो नहीं लेकिन हमास के पास बंधक ज़ायोनी अतिक्रमणकारियों की चिंता सता रही है।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने मध्यस्ता कराने वाले देश मिस्र और कतर से एक बार फिर आग्रह किया है कि वह हमास पर होस्टेजेस की रिहाई को लेकर दबाव बनाएं।

अमेरिका, मिस्र और कतर ग़ज़्ज़ा पट्टी में अस्थायी संघर्ष विराम और ज़ायोनी जेलों में बंद बेगुनाह फिलिस्तीनी कैदियों के बदले में हमास से बंधकों को रिहाई के लिए कई हफ्तों से पर्दे के पीछे बातचीत कर रहे हैं। शुक्रावर को व्हाइट हाउज के सूत्रों से पता चला कि अगले हफ्ते हमास और इस्राईल के बीच सीजफायर को लेकर एक और बैठक काहिरा में होगी।