AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शुक्रवार

5 अप्रैल 2024

10:29:53 am
1449182

वायनाड सीट पर 40 फीसद मुस्लिम वोटर, लेकिन मुस्लिम पहचान से किनारा कर रहे हैं राहुल गाँधी

कांग्रेस ने कार्यक्रम के दौरान अपने और अपने सहयोगी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के झंडे नहीं दिखाए, कांग्रेस की तरफ से उठाया गया कदम यह दिखाता है कि वह IUML के वोट तो चाहती है लेकिन उनके झंडे नहीं चाहती।

केरल की वायनाड सीट से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने वाले राहुल गाँधी दूसरी बार इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर मुकाबला कड़ा होने वाला है। यहां 40 फीसद मुस्लिम वोटर्स हैं।

इंडिया स्टैट इलेक्शन के आंकड़े बताते हैं कि वायनाड सीट पर 40 फीसद मुस्लिम वोटर्स हैं। इस सीट पर 40 फीसद हिंदू वोटर्स भी हैं, इसके अलावा यहां 20 फीसद ईसाई हैं।

इस बार राहुल गांधी के लिए चीजें थोड़ी मुश्किल होने वाली हैं। सीपीआई ने इस बार इस सीट से डी राजा की बीवी एनी राजा को उम्मीदवार बनाया है।

केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने कार्यक्रम के दौरान अपने और अपने सहयोगी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के झंडे नहीं दिखाए क्योंकि वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) से डरी हुई है। विजयन ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से उठाया गया कदम यह दिखाता है कि वह IUML के वोट तो चाहती है लेकिन उनके झंडे नहीं चाहती। उन्होंने दावा किया कि "कांग्रेस इस स्तर तक गिर गयी है जहां उसे साम्प्रदायिक ताकतों से डर है।