AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
गुरुवार

4 अप्रैल 2024

6:20:47 am
1448918

ईरान में आतंकी हमला, जैशे ज़ुल्म ने ली ज़िम्मेदारी, 5 जवान शहीद

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ पाकिस्तान की सीमा से लगे ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड्स (IRGC) के हथियार डिपो और पुलिस स्टेशन पर हमला किया है। तकफ़ीरी आतंकी ग्रुप ने यह सिलसिलेवार हमले किए।

ईरान के चाबहार में तकफ़ीरी आतंकी संगठन जैशे ज़ुल्म (जैशे अद्ल) ने आतंकी हमला करते हुए 5 पुलिसकर्मियों की जान ले ली है पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में 8 आतंकी भी हलाक हुए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ पाकिस्तान की सीमा से लगे ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड्स (IRGC) के हथियार डिपो और पुलिस स्टेशन पर हमला किया है। तकफ़ीरी आतंकी ग्रुप ने यह सिलसिलेवार हमले किए।

ईरान के आंतरिक मामलों के उप मंत्री मीर अहमदी ने कहा कि ईरान के बॉर्डर गार्ड्स से संबंधित चाबहार में कानून प्रवर्तन मुख्यालय और रस्क में रिवोल्यूशनरी गार्ड्स (IRGC) के बेस को निशाना बनाया गया। पुलिस ने मुठभेड़ में आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों को पीछा करने से रोकने के लिए आतंकियों ने पास की सड़कों पर घात लगाकर भी हमला किया। मीर अहमदी ने कहा कि आतंकी हमारी सेनाओं के प्रतिरोध के कारण रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के अड्डों में घुसने में नाकाम रहे। हमारे जवानों ने घटनास्थल से भागे आतंकियों को भी अपने घेरे में ले लिया है जो एक मकान में छुपे हुए थे।