AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
बुधवार

3 अप्रैल 2024

9:17:31 am
1448661

हैफा बंदरगाह पर प्रतिरोधी दलों का हमला, अमेरिकी अड्डे भी बने निशाना

देश के पूर्व में मौजूद अल-तनफ क्षेत्र में अमेरिकी आतंकी अड्डे पर आत्मघाती ड्रोन द्वारा हमला किया गया है।

इराक के इस्लामी प्रतिरोध ने ज़ायोनी दुश्मन के ठिकानों और विशेष कर हैफा एयर पोर्ट पर ड्रोन हमले करने के बाद बयान जारी करते हुए कहा है कि फिलिस्तीन के समर्थन में हमारा अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक ज़ायोनी सेना ग़ज़्ज़ा में जनसंहार बंद करते हुए अपने हमले बंद नहीं कर देती। इराक के इस्लामी प्रतिरोध ने हैफा एयरपोर्ट पर ड्रोन हमले का वीडियो जारी करते हुए कहा है कि जब तक इस्राईल फिलिस्तीन में क़त्ले आम बंद नहीं करता यह हमले बंद नहीं होंगे। वहीँ मध्य पूर्व में अमेरिका की आतंकी हरकतों के बाद एक बार फिर प्रतिरोधी बलों ने अमेरिका के खिलाफ अपनी मुहिम शुरू कर दी है। स्थानीय सीरियाई सूत्रों ने खबर देते हुए कहा है कि देश के पूर्व में मौजूद अल-तनफ क्षेत्र में अमेरिकी आतंकी अड्डे पर आत्मघाती ड्रोन द्वारा हमला किया गया है।