AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
बुधवार

3 अप्रैल 2024

9:06:31 am
1448658

कमाल मौला मस्जिद परिसर में हिंदु प्रतीक चिह्नों का दावा, मुस्लिम पक्ष ने ठुकराया

भोजशाला को हिंदू समुदाय वाग्देवी (देवी सरस्वती) का मंदिर बता रहा है, जबकि मुस्लिम समुदाय 11वीं सदी के इस परिसर को कमाल मौला मस्जिद बताता है।

मध्यप्रदेश के धार के भोजशाला मसले से जुड़े एक हिंदू पक्षकार ने दावा किया कि कमाल मौला मस्जिद परिसर में चल रहे सर्वे के दौरान हिंदुओं के धार्मिक प्रतीक चिह्नों और वस्तुओं वाला तहखाना मिला है। हालांकि, मुस्लिम पक्ष ने इल्जाम लगाया कि यह दावा ‘भ्रामक’ है। मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के आदेश पर भारतीय पुरातत्व सर्वे (ASI) ने भोजशाला के विवादित परिसर में 22 मार्च से सर्वे शुरू किया था।

बता दें कि कोर्ट ने इस मसले में अदालत में याचिका दायर करने वाले एक हिंदू संगठन के आवेदन पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को यहाँ सर्वे का आदेश दिया। सुप्रीम कोर्ट ने भोजशाला के मध्ययुगीन परिसर के सर्वे पर रोक लगाने से सोमवार को इनकार कर दिया। इस परिसर पर हिंदू पक्ष भी दावा कर रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने यह ताकीद भी की है कि सर्वे की इस कवायद के नतीजे को लेकर उसकी इजाजत के बिना कोई कदम नहीं उठाया जाना चाहिए।

कमाल मौला वेलफेयर सोसाइटी से जुड़े अब्दुल समद ने कहा कि मुस्लिम पक्ष भोजशाला परिसर में जारी सर्वे के दौरान खुदाई रोके जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश से खुश है। उन्होंने इल्जाम लगाया कि हिंदू पक्षकार मीडिया के जरिए से भ्रामक जानकारी फैला रहे हैं। भोजशाला को हिंदू समुदाय वाग्देवी (देवी सरस्वती) का मंदिर बता रहा है, जबकि मुस्लिम समुदाय 11वीं सदी के इस परिसर को कमाल मौला मस्जिद बताता है।