AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
बुधवार

3 अप्रैल 2024

8:43:30 am
1448654

इस्राईल ने फिर सहायता कर्मियों को बनाया निशाना, 7 की मौत, कई घायल

ज़ायोनी सेना के हाथों अपने लोगों की मौत पर चैरिटी संस्था ने कहा कि मारे गए लोग उस टीम का हिस्सा थे जो ग़ज़्ज़ा में एक वेयरहाउस से ज़रूरतमंद लोगों के लिए खाना लेकर निकल रही थी।

फिलिस्तीन में पिछले 6 महीने से भी अधिक समय से जनसंहार कर रहे इस्राईल ने एक बार फिर सहायता कर्मियों को बर्बर हमलों का निशाना बनाते हुए 7 सहायता कर्मियों की हत्या कर दी है।

अब तक 32 हज़ार से अधिक लोगों की हत्या कर चुके इस्राईल ने ग़ज़्ज़ा को पूरी तरह खँडहर में बदल दिया है। यहाँ अगर कोई इस्राईल की आशियाना बमबारी से बच रहा है तो उसे भूख और खाने पीने का संकट मार डाल रहा है।

ग़ज़्ज़ा पर चल रही ज़ायोनी सेना की बमबारी में अपने सात कर्मचारियों की मौत के बाद इंटरनेशनल फूड चैरिटी संस्था 'वर्ल्ड सेंट्रल किचन' ने यहां अपना कामकाज रोक दिया है।

ज़ायोनी सेना के हाथों अपने लोगों की मौत पर चैरिटी संस्था ने कहा कि मारे गए लोग उस टीम का हिस्सा थे जो ग़ज़्ज़ा में एक वेयरहाउस से ज़रूरतमंद लोगों के लिए खाना लेकर निकल रही थी।

ग़ज़्ज़ा के संकटग्रस्त बेहद ज़रूरतमंद लोगों के लिए मदद पहुंचाने वाले प्रमुख संगठनों में से 'वर्ल्ड सेंट्रल किचन' एक है। संस्था ने कहा है कि वो जल्द ही ग़ज़्ज़ा में अपने कामकाज के भविष्य के बारे में फ़ैसला करेगी।