AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
मंगलवार

2 अप्रैल 2024

9:08:57 am
1448404

ईरानी राष्ट्रपति का ऐलान,इस्राईल के कायराना हमले का जवाब देंगे

ब्रिगेडियर-जनरल मोहम्मद रज़ा ज़ाहेदी ईरान के शीर्ष कमांडरों में से एक थे। ज़ाहेदी सबसे हाई-प्रोफ़ाइल ईरानी कमांडर हैं जिन्हें सीरिया में इस्राईल के टार्गेटेड हमलों में निशाना बनाया गया है।

ईरान ने दमिश्क़ में अपने दूतावास पर हुए घातक हमले का बदला लेने के ऐलान करते हुए कहा है कि हम अवैध राष्ट्र इस्राईल की इस कायरतापूर्ण हरकत का जवाब ज़रूर देंगे। इस हमले के बाद ईरान ने कहा है कि वो इस हमले को अंजाम देने वालों को जवाब देने का हक़ रखता है। ईरान के राष्ट्रपति सय्यद इब्राहीम रईसी ने कहा है कि ज़ायोनी राष्ट्र के आपराधिक और कायरतापूर्ण हमले बेजवाब नहीं रहेंगे हम इनका जवाब ज़रूर देंगे वहीँ ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने कहा कि तेहरान तय करेगा कि हमलावरों के ख़िलाफ़ किस तरह का जवाब दिया जाए और क्या सज़ा दी जाए।

बता दें कि सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरान के वाणिज्य दूतावास पर हुए ज़ायोनी हमले में सात अधिकारियों की मौत हो गई है। मरने वालों में ईरान की कुद्स फोर्स के कमांडर ब्रिगेडियर-जनरल मोहम्मद रज़ा ज़ाहेदी और उनके डिप्टी ब्रिगेडियर-जनरल मोहम्मद हादी हाजी-रहीमी का नाम भी शामिल है। ब्रिगेडियर-जनरल मोहम्मद रज़ा ज़ाहेदी ईरान के शीर्ष कमांडरों में से एक थे। ज़ाहेदी सबसे हाई-प्रोफ़ाइल ईरानी कमांडर हैं जिन्हें सीरिया में इस्राईल के टार्गेटेड हमलों में निशाना बनाया गया है।