AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
सोमवार

1 अप्रैल 2024

10:59:01 pm
1448297

सीरिया, ईरानी दूतावास पर इस्राईल का हमला, पांच ईरानी राजनयिकों की मौत

ईरानी मीडिया के अनुसार इस हमले में कम से कम 5 मिसाइलों से दूतावास की इमारत को निशाना बनाया गया ।


 इस्राईल ने एक बार फिर तमाम अतंरराष्ट्रीय कानूनों को धता बताते और सीरिया की संप्रभुता का उल्लंघन करते हुए दमिश्क में ईरानी वाणिज्य दूतावास की इमारत को निशाना बनाते हुए हमला किया जिसमें कम से कम पांच ईरानी राजनयिक मारे गए हैं।

इस्राईल ने ईरानी दूतावास की एक इमारत को निशाना बना कर किए इस हमले में पांच डिप्लोमैट की हत्या कर दी।

यह हमले इस्राईल की ओर से किए गए हैं । सीरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी SANA ने कहा, "ज़ायोनी हमले में दमिश्क के पास माजेह में ईरानी वाणिज्य दूतावास की एक इमारत को निशाना बनाया। न्यूज एजेंसी 'रॉयटर्स' की जानकारी के मुताबिक, इन हमलों में ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड के कमांडर (आईआरजीसी) के कमांडर मोहम्मद रेजा समेत 5 डेप्लोमेट की मौत हो गई है।

ईरानी मीडिया ने बताया कि दमिश्क में हुए हमलों में इस परिसर की एक इमारत को पूरी तरह से नष्ट हो गया। दमिश्क में ईरान के राजदूत हुसैन अकबरी और उनके परिवार को इस हमले में कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। दमिश्क में ईरान के राजदूत हुसैन अकबरी ने सरकारी टीवी पर प्रसारित एक इंटरव्यू में कहा, इन हमलों में "F-35 लड़ाकू विमानों का उपयोग किया गया, इनमें कम से कम 5 लोग मारे गए।

ईरानी मीडिया के अनुसार इस हमले में कम से कम 5 मिसाइलों से दूतावास की इमारत को निशाना बनाया गया ।