AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
रविवार

31 मार्च 2024

9:19:43 am
1447931

तल अवीव में नेतन्याहू के खिलाफ विशाल विरोध प्रदर्शन, पुलिस धर पकड़ में जुटी

नेतन्याहू के इस्तीफे की मांग करने वाले इन बंदियों पर गड़बड़ी पैदा करने और यातायात अवरोध करने के लिए 1000 शेकेल लगभग 270 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है।

ग़ज़्ज़ा में पिछले 6 महीने से जनसंहार में लगे ज़ायोनी प्रधानमंत्री नेतन्याहू के खिलाफ ज़ायोनी अतिक्रमणकारियों में रोष बढ़ता ही जा रहा है। तल अवीव की सड़कों पर नेतन्याहू के खिलाफ विशाल विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं जिन्हे पुलिस सख्ती से कुचल रही है।

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार जयोनी पुलिस ने अल अवीव में विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को बंदी बनाना शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ग़ज़्ज़ा में हमास की क़ैद में मौजूद ज़ायोनी बंधकों की रिहाई की मांग को लेकर नेतन्याहू के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने बंदी बना लिया है।

इन विशाल विरोध प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे लोगों को बंदी बनाते हुए पुलिस ने उन पर यातायात में बाधा डालने और सड़क जाम करने जैसे कई आरोप लगाते हुए कार्यवाही की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नेतन्याहू के इस्तीफे की मांग करने वाले इन बंदियों पर गड़बड़ी पैदा करने और यातायात अवरोध करने के लिए 1000 शेकेल लगभग 270 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है। पुलिस के बयान के अनुसार प्रदर्शनकारी बहुत बड़ी संख्या में थे जिन्होंने आग लगाकर, पुलिस के अवरोधक तोड़कर सड़कों को बाधित कर दिया और यातायात पुलिस के साथ हाथापाई करते हुए सार्वजनिक व्यवस्था को बाधित किया।