AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
रविवार

31 मार्च 2024

8:52:29 am
1447928

KFC को भारी पड़ा इस्राईल का समर्थन, जनता ने आग लगाई

पाकिस्तान में चल रहे ‘बॉयकॉट इस्राईल’ आंदोलन से संबंधित इस घटन में केएफसी पर हमला करते हुए लोगों ने इस्राईल विरोधी और फिलिस्तीन के समर्थन में नारे लगाए। केएफसी पर हुए हमले के कई वीडियो अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखे जा सकते हैं।

फिलिस्तीन में पिछले 6 महीने से भी अधिक समय से जनसंहार कर रहे इस्राईल की सार्थक कंपनियों की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। बायकाट के बाद अब इन कंपनियों को जनता के ग़ुस्से का सामना करना भी पड़ रहा है। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर ( पीओके ) के मीरपुर शहर में कुछ लोगों ने एक रेस्तरां में आग लगा दी। अमेरिकी फास्ट फूड रेस्तरां फ्रेंचाइजी केएफसी के आउटलेट पर रात में लोगों ने धावा बोल दिया। कहा जा रहा है, भीड़ का कहना था कि केएफसी में ज़ायोनी राष्ट्र की वस्तुएं थीं। इसके बाद भीड़ ने पथराव कर दिया और पुलिस से भी झड़पें हुई।

पाकिस्तान में चल रहे ‘बॉयकॉट इस्राईल’ आंदोलन से संबंधित इस घटन में केएफसी पर हमला करते हुए लोगों ने इस्राईल विरोधी और फिलिस्तीन के समर्थन में नारे लगाए। केएफसी पर हुए हमले के कई वीडियो अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखे जा सकते हैं। इस घटना को लेकर पाकिस्तान में लोग बंटे हुए हैं। जहां कई सोशल मीडिया यूजर इसकी प्रशंसा करते देखे जा सकते हैं, वहीं अन्य कई लोगों चिंता व्यक्त कर रहे हैं।