AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शनिवार

30 मार्च 2024

10:34:48 am
1447808

ग़ज़्ज़ा में जनसंहार जारी, अर्दोग़ान इस्राईल के साथ, फिलिस्तीन से फिर दग़ा की

जनवरी में तुर्की ने इस्राईल को कीमती मेटल, केमिकल, कीटनाशकों, परमाणु रिएक्टर पार्ट्स, बारूद, विस्फोटक, विमान के हिस्सों, हथियारों और गोला-बारूद सहित करीब 319 मिलियन डॉलर का सामान निर्यात किया।

फिलिस्तीन में पिछले 6 महीने के दौरन जनसंहार करते हुए इस्राईल अब तक 32 हज़ार से अधिक बेगुनाह महिलाओं बच्चों और आम नागरिकों की जान ले चूका है। इस बीच जॉर्डन , संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी जहाँ इस्राईल को आर्थिक मोर्चे पर सहयोग देते रहे वहीँ तुर्की एक क़दम और आगे बढ़कर अवैध राष्ट्र को हथियारों की आपूर्ति भी करता रहा।

तुर्की के सांख्यिकी कार्यालय की रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति रजब तय्यब अर्दोग़ान की सरकार ने जायोनी सरकार द्वारा ग़ज्जा पट्टी,वेस्ट बैंक और फिलिस्तीन के दूसरे क्षेत्रों में बर्बर हमलों के दौरान ज़ायोनी सरकार को भरी संख्या में हथियार बेचे हैं। तुर्क सरकार के इस कदम से आम जनता और कुछ राजनैतिक हल्क़ों में भी रोष पाया जा रहा है।

प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार इस देश की सरकार ने केवल नवंबर 2023 से जनवरी 2024 के बीच में ही जायोनी सरकार को लाखों डालर के हथियार दिए।

अर्दोग़ान की फिलिस्तीन समर्थक छवि से तुर्की व्यापार पर आई एक रिपोर्ट ने फिर से पर्दा उठा दिया है। तुर्की की एक ट्रेड रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि तुर्की ने युद्ध के दौरान इस्राईल को हथियार बेचे हैं। मीडिया आउटलेट ‘द क्रैडल’ ने ‘ट्रेंडिंग इकोनॉमिक्स’ की एक रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए लिखा कि जनवरी में तुर्की ने इस्राईल को कीमती मेटल, केमिकल, कीटनाशकों, परमाणु रिएक्टर पार्ट्स, बारूद, विस्फोटक, विमान के हिस्सों, हथियारों और गोला-बारूद सहित करीब 319 मिलियन डॉलर का सामान निर्यात किया।

करार डेली’ के मुताबिक ये ट्रेड तुर्की की इंडिपेंडेंट इंडस्ट्रियलिस्ट्स एंड बिजनेसमैन एसोसिएशन (MUSIAD) से जुड़ी कंपनियों ने किया है, जिनको देश में राष्ट्रपति अर्दोग़ान का समर्थन करने के लिए जाना जाता है। इस रिपोर्ट के बाहर आने के बाद सोशल मीडिया पर तुर्की राष्ट्रपति के खिलाफ भूचाल आ गया है। फिलिस्तीन समर्थकों ने इस्राईल के साथ हथियारों के व्यापार को फिलिस्तीनियों के ‘पीठ में छुरा घोंपने’ जैसा करार दिया है।