AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शनिवार

30 मार्च 2024

9:26:01 am
1447792

ग़मगीन माहौल में अक़ीदत और शान से निकला गिलीम का जुलूस + वीडियो

रोज़ेदार अज़ादारों ने काफ़ी देर तक सीनेज़नी की, जिसके बाद पुरूषों ने अलम और ताबूत महिलाओं के हवाले कर दिया।


हज़रत अली (अ.) की याद में 19 रमज़ान को सआदतगंज, लखनऊ स्थित मस्जिदे कूफ़ा से निकलने वाले गिलीम के ताबूत का जुलूस ग़मगीन माहौल में अक़ीदत और एहतेराम के साथ निकाला गया। 

जुलूस में शामिल रोज़ेदार हज़रत अली (अ.) के शबीहे ताबूत की ज़ियारत करने और बोसा लेने के लिए बेक़रार थे। जुलूस से पहले मौलाना ने मजलिस को सम्बोधित करते हुए इराक के नजफ़ शहर स्थित मस्जिदे कूफ़ा में 19 रमज़ान की सुबह नमाज़ पढ़ाते वक़्त हज़रत अली (अ.) के ज़रबत लगने का मंज़र बयान किया तो मस्जिदे कूफ़ा, शबीहे रौज़ए काज़मैन सहित बाहर सड़कों पर खड़े हज़ारों अक़ीदतमंदों की आँखों में आँसू आ गए।

नमाज़ के बाद मस्जिदे कूफ़ा से निकला जुलूस अपने निर्धारित मार्गों मंसूरनगर तिराहा, गिरधारी सिंह इण्टर कालेज, अशर्फ़ाबाद, टूरियागंज, नक्ख़ास, अकबकीगेट से होता हुआ पाटानाला पहुँचा। यहाँ ताबूत के इंतेज़ार में पहले से ही बड़ी संख्या में स्त्री-पुरूष अक़ीदतमंद जमा थे। पाटानाला पर जैसे ही जुलूस पहुँचा वैसे ही फ़िज़ा में हाय अली- हाय अली की सदाएँ गूँजने लगीं। रोज़ेदार अज़ादारों ने काफ़ी देर तक सीनेज़नी की, जिसके बाद पुरूषों ने अलम और ताबूत महिलाओं के हवाले कर दिया।