AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शुक्रवार

29 मार्च 2024

11:08:13 am
1447563

सीरिया पर इस्राईल का आतंकी हमला, 35 से अधिक लोगों की मौत

अलेप्पो शहर (हलब) के पास ज़ायोनी सेना के हमले में सीरिया के कम से कम 36 लोगों की मौत हुई है। सूत्रों का कहना है कि इस हमले में कई लोग बुरी तरह घायल भी हुए हैं, जबकि बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है।

फिलिस्तीन में जनसंहार कर रहा इस्राईल सीरिया और लेबनान जैसे पडोसी देशों में भी आए रोज़ हमले करते हुए असंख्य लोगों की जान ले रहा है। ताज़ा घटनाक्रम में ज़ायोनी सेना ने सीरिया में आतंकी हमला करते हुए कम से कम 36 लोगों को मार डाला है।

समाचार एजेंसी एएफपी ने बताया है कि अलेप्पो शहर के पास ज़ायोनी सेना के हमले में सीरिया के कम से कम 36 लोगों की मौत हुई है। सूत्रों का कहना है कि इस हमले में कई लोग बुरी तरह घायल भी हुए हैं, जबकि बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है।

सीरियाई मीडिया ने एक सैन्य अधिकारी के हवाले से बताया है कि ज़ायोनी सेना का हमला ऐसे समय पर हुआ है, जब देश में आतंकी गुटों ने अलेप्पो और इसके आस-पास के इलाकों पर ड्रोन से हमला किया है। हालांकि, अधिकारी की तरफ से हमले में हताहत होने वाले लोगों की सटीक संख्या नहीं बताई गई, मगर एएफपी ने बताया है कि 36 लोग मारे गए हैं। यह हमला अलेप्पो (हलब) के पास हुआ है, जो सीरिया के सबसे प्रमुख शहरों में से एक है।