AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शुक्रवार

29 मार्च 2024

9:41:38 am
1447552

लखनऊ के तारीखी "गिलीम के जुलूस" पर रहेगी ड्रोन कैमरे की नज़र, रोड मैप जारी

इस जुलूस में लाखों का मजमा होता है इसलिए भारी संख्या में पुलिस बल और पीएसी के जवानों को जुलूस के रास्ते पर तैनात किया जाएगा साथ ही घुड़सवार पुलिस बल को भी तैनात किया गया है।

इमाम अली की शहादत के याद में लखनऊ के तारीखी जुलूस अज़ा पर ड्रोन कैमरों से नज़र रखी जाएगी। प्रशासन ने 19 रमजान की सुबह में बरामद होने वाले ऐतिहासिक गिलीम के जुलूस और 21 रमज़ान को होने वाले ताबूत के जुलूस के लिए अभी से कमर कस ली है। जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करते हुए भारी संख्या में पुलिस तैनात करने का निर्णय लिया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस जुलूस में लाखों का मजमा होता है इसलिए भारी संख्या में पुलिस बल और पीएसी के जवानों को जुलूस के रास्ते पर तैनात किया जाएगा साथ ही घुड़सवार पुलिस बल को भी तैनात किया गया है।

नमाज़ के बाद मस्जिदे कूफ़ा काज़मैन सआदत गंज से निकल कर जुलूस अपने निर्धारित मार्गों मंसूरनगर तिराहा, गिरधारी सिंह इण्टर कालेज, अशर्फ़ाबाद, टूरियागंज, नक्ख़ास, अकबकीगेट से होता हुआ पाटानाला पहुँचेगा।