AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
गुरुवार

28 मार्च 2024

9:48:57 am
1447372

दक्षिणी लेबनान में सहायता कर्मियों पर इस्राईल का हमला, 9 लोग शहीद

ज़ायोनी सेना ने सबसे पहले लेबनान के दक्षिण में नाक़ूरा शहर को निशाना बनाया, और जब बचाव दल घायलों को बचाने के लिए तैर हरफ़ा शहर से नाकूरा शहर की ओर बढ़ रहे थे एक बार फिर ज़ायोनी सेना ने सहायता कर्मियों के इस काफिले को हमलों का निशाना बनाया।

इस्राईल ने एक बार फिर सहायता कर्मियों को निशाना बनाते हुए दक्षिणी लेबनान में 9 लोगों को मार डाला। मीडिया सूत्रों के अनुसार दक्षिणी लेबनान के दो शहरों "नाकूरा" और "तैर हर्फा" पर रात में ज़ायोनी सेना के हमले में 9 लोग शहीद हो गए।

इस रिपोर्ट के अनुसार, ज़ायोनी सेना ने सबसे पहले लेबनान के दक्षिण में नाक़ूरा शहर को निशाना बनाया, और जब बचाव दल घायलों को बचाने के लिए तैर हरफ़ा शहर से नाकूरा शहर की ओर बढ़ रहे थे एक बार फिर ज़ायोनी सेना ने सहायता कर्मियों के इस काफिले को हमलों का निशाना बनाया।

इस हमले में लेबनान के 9 आम नागरिक मारे गए जबकि 7 शहीद हुए हैं। बता दें कि यह पहला अवसर नहीं है जा युध्द क्षेत्र में मुंह की खा रही ज़ायोनी सेना ने आम नागरिकों पर बमबारी करते हुए उन्हें निशाना बनाया है।