AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
बुधवार

27 मार्च 2024

11:26:04 am
1447131

आले सऊद ने सऊदी महिलाओं को दी मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की अनुमति

इस से पहले बहरैन की लूजैन याकूब ने पिछली बार मिस यूनिवर्स में बहरैन का प्रतिनिधित्व किया था और ऐसा करने वाली वह खाड़ी क्षेत्र की पहली महिला बनी थी।

सऊदी अरब ने एक ओर इस्लामी विरोधी क़दम उठाते हुए सऊदी महिलाओं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग लेने की इजाज़त दी है। खुद को इस्लामी दुनिया का स्वंयभू ठेकेदार समझने वाले सऊदी अरब का झंडा इस बार मिस यूनिवर्स में दिखाई देगा। सऊदी अरब की महिला ने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में एंट्री लेकर इस देश में चली आ रही परंपराओं को तोड़ दिया है। 27 वर्षीय रूमी अलकाहतानी 17 सितम्बर को मेक्सिको में होने जा रही मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं। यह पहली बार है जब सऊदी तानाशाही की कोई महिला मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भागीदार बनेगी। रूमी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता में किंगडम की पहली प्रतियोगी के रूप में अपनी भागादारी का खुलासा किया।

बता दें कि इस से पहले बहरैन की लूजैन याकूब ने पिछली बार मिस यूनिवर्स में बहरैन का प्रतिनिधित्व किया था और ऐसा करने वाली वह खाड़ी क्षेत्र की पहली महिला बनी थी।