AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
बुधवार

27 मार्च 2024

10:59:27 am
1447127

पाकिस्तान, ईरान गैस पाइपलाइन पर अमेरिका ने लगाया अड़ंगा

पाकिस्तान को प्रतिबंधों की धमकी देते हुए अमेरिका ने पाकिस्तान के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को अटकाने की पूरी तैयारी कर ली है। अमेरिका की ओर से कहा गया कि वह पाकिस्तान-ईरान गैस पाइपलाइन परियोजना को आगे बढ़ाए जाने के खिलाफ है।

अमेरिका ने एक बार फिर पाकिस्तान को ज़ोर का झटका देते हुए ईरान पाकिस्तान गैस पाइपलाइन परियोजना पर अड़ंगा लगा दिया है। पाकिस्तान-ईरान गैस पाइपलाइन को पीस पाइपलाइन के नाम से भी जाना जाता है। यह तेहरान और इस्लामाबाद के बीच एक दीर्घकालिक परियोजना है। इसे कई वर्षों से देरी और वित्तपोषण की चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। यह पाइपलाइन ईरान से पड़ोसी देश पाकिस्तान तक प्राकृतिक गैस का परिवहन करेगी।

पाकिस्तान को प्रतिबंधों की धमकी देते हुए अमेरिका ने पाकिस्तान के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को अटकाने की पूरी तैयारी कर ली है। अमेरिका की ओर से कहा गया कि वह पाकिस्तान-ईरान गैस पाइपलाइन परियोजना को आगे बढ़ाए जाने के खिलाफ है।

अमेरिका ने पाकिस्तान को ईरान के साथ व्यापार करने पर प्रतिबंधों के बारे में भी आगाह किया है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने अपनी प्रेस वार्ता में कहा कि हम हमेशा सभी को सलाह देते हैं कि ईरान के साथ व्यापार करने से हमारे प्रतिबंधों को छूने और उनके संपर्क में आने का जोखिम है। हम सभी को इस पर बहुत सावधानी से विचार करने की सलाह देंगे।