AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
बुधवार

27 मार्च 2024

10:54:09 am
1447125

महाराष्ट्र, होली के हुड़दंग में मस्जिद पर लिखे भड़काऊ नारे, तनाव फैला

हमने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और आपराधिक साजिश रचने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य करने के लिए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295 ए और 120 बी के तहत मामला दर्ज किया है।

महाराष्ट्र में बीड जिले के माजलगांव इलाक़े में अज्ञात उपद्रवियों ने मस्जिद की दीवार पर होली के रंगों से 'जय श्री राम' लिख दिया, जिसके बाद इलाके में तनाव फ़ैल गया है। स्थानीय मुसलमानों ने इस दुष्टता का विरोध करते हुए पुलिस के सामने अपना दुःख और क्रोध व्यक्त किया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र के बीड जिले के माजलगांव कस्बे में होली उत्सव के दौरान एक मस्जिद की दीवार पर ‘राम’ शब्द लिखा हुआ पाए जाने के बाद पुलिस ने इस सिलसिले में प्राथमिकी (FIR) दर्ज की है। महाराष्‍ट्र पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक मस्जिद की दीवार पर उत्कीर्ण ‘राम’ शब्द सोमवार शाम करीब पांच बजे देखा गया, इस दिन राज्य में होली का त्योहार मनाया गया था।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ माजलगांव में मरकज नाम की मस्जिद की पिछली दीवार पर किसी ने होली के रंगों और पिचकारी से ‘राम’ शब्द लिख दिया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने माजलगांव थाने में आकर इस घटना के सिलसिले में शिकायत दर्ज करायी और मामले में कार्रवाई की मांग की।

 उन्होंने कहा, ‘‘हमने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और आपराधिक साजिश रचने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य करने के लिए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295 ए और 120 बी के तहत मामला दर्ज किया है।