AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
मंगलवार

26 मार्च 2024

9:28:17 am
1446902

पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, नौसेना का बेस बना निशाना

एक सुरक्षा अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि अभियान में छह आतंकवादी मारे गए और वह हवाई स्टेशन या हवाई जहाज को कोई नुकसान पहुंचाने में नाकाम रहे।

पाकिस्तान एक बार फिर बड़े आतंकी हमले से दहल उठा। इस बार आतंकियों के निशाने पर अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक अहम नौसेना बेस था। कहा जा रहा है कि बलोच विद्रोहियों ने बेस पर हमला करते हुए अंदर घुसने की कोशिश की, हालांकि सुरक्षा बलों ने उनके हमले को नाकाम करते हुए छह आतंकवादियों को ढेर कर दिया।

यह हमला सोमवार रात तुरबत जिले में हुआ। मकरान के आयुक्त सईद अहमद उमरानी ने मीडिया को बताया कि सुरक्षा बलों ने पीएनएस सिद्दीकी नौसेना हवाई अड्डे पर एक आतंकवादी हमले को नाकाम कर दिया था, जो देश के सबसे बड़े नौसैनिक हवाई स्टेशनों में से एक है। उन्होंने कहा, ‘हथियारबंद लोगों ने हवाईअड्डे की सीमा के तीन तरफ से हमला किया, लेकिन सुरक्षा बलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की और परिसर में घुसपैठ की उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने रात भर गोलीबारी और विस्फोटों की आवाज़ सुनी। एक सुरक्षा अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि अभियान में छह आतंकवादी मारे गए और वह हवाई स्टेशन या हवाई जहाज को कोई नुकसान पहुंचाने में नाकाम रहे। इस अधिकारी ने बताया कि संवेदनशील नौसैनिक हवाई स्टेशन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।