AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
मंगलवार

26 मार्च 2024

9:10:32 am
1446900

नेतन्याहू हुए नाराज़, इस्राईल को सफाई देने लगा अमेरिका

नेतन्याहू की अमेरिका यात्रा रद्द होने से हैरान व्हाइट हाउस की ओर से इस्राईल का मान मनौव्वल करते हुए कहा गया है कि इस्राईल को ऐसा लगता है कि हम बदल गए हैं जबकि ऐसा कुछ नहीं है।

ग़ज़्ज़ा में पिछले लगभग 6 महीने से जनसंहार कर रहे इस्राईल को हर तरह से समर्थन देते रहे अमेरिका ने यूएन में आए प्रस्ताव पर खुद को वोटिंग से अलग रखा और इस पर इस्राईल की मर्ज़ी के मुताबिक़ वीटो नहीं किया जिस कारण यह प्रस्ताव पास हो गया और इसी बात पर इस्राईल अमेरिका से नाराज़ है। इस्राईल ने अमेरिका से नाराज़ होकर नेतन्याहू की अमेरिका की प्रस्तावित यात्रा रद्द कर दी।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ग़ज़्ज़ा और इस्राईल के बीच तत्काल युद्धविराम का आह्वान करते हुए एक प्रस्ताव पारित हुआ। दरअसल, अमेरिका इस प्रस्ताव पर वोटिंग से दूर रहा था।

नेतन्याहू की अमेरिका यात्रा रद्द होने से हैरान व्हाइट हाउस की ओर से इस्राईल का मान मनौव्वल करते हुए कहा गया है कि इस्राईल को ऐसा लगता है कि हम बदल गए हैं जबकि ऐसा कुछ नहीं है।

बता दें कि इस प्रस्ताव के पास होने के बाद बेंजामिन नेतन्याहू ने अपना अमेरिका का दौरा रद्द कर दिया है। इस पर व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा संचार सलाहकार जॉन किर्बी ने हैरानी जताई है। उन्होंने कहा कि इस्राईल के प्रधानमंत्री कार्यालय से यह संकेत मिलता प्रतीत होता है कि अमेरिका बदल गया है, जबकि ऐसा कुछ नहीं है।