AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
सोमवार

25 मार्च 2024

9:14:34 am
1446669

जमीयत उलेमा हिंद का एनसीपीसीआर अध्यक्ष को कड़ी क़ानूनी कार्रवाई की चेतावनी

मदनी की ओर से विख्यात वकील वृंदा ग्रोवर ने उक्त चेयरमैन को पत्र लिख कर सात दिन के अंदर लिखित रूप से अपना बयान वापस लेने की सलाह दी है, अन्यथा उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगु द्वारा मदरसों और जमीयत ओपन स्कूल को कथित रूप से बदनाम करने के खिलाफ जमीयत उलेमा हिंद ने कड़ी कार्रवाई की है। इस संबंध में जमीयत उलेमा हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी की ओर से विख्यात वकील वृंदा ग्रोवर ने उक्त चेयरमैन को पत्र लिख कर सात दिन के अंदर लिखित रूप से अपना बयान वापस लेने की सलाह दी है, अन्यथा उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि गत 13 मार्च में श्री कानूनगो ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूल्स (एनआईओएस) को पत्र लिखकर जमीअत उलमा-ए-हिंद के शिक्षण संस्थान “जमीअत ओपन स्कूल अभियान” को ‘संगठित अपराध’ की संज्ञा दी थी। इसके साथ ही इस पर विदेशों से फंडिंग प्राप्त करने विशेष रूप से पाकिस्तान से संबंध होने का निराधार आरोप लगाया गया था।

नोटिस में कहा गया कि एनसीपीसीआर के चेयरमैन प्रियंक कानूनगो मदरसों और जमीयत उलमा-ए-हिंद जैसे देशभक्त संगठन को बदनाम करने के उद्देश्य से उन पर झूठे आरोप लगा रहे हैं। जिसे किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जा सकता।