AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
रविवार

24 मार्च 2024

9:41:36 am
1446445

ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के वहशियाना हमले जारी, मरने वालों की संख्या 32000 के पार

फ़िलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, शहीदों में 73 प्रतिशत महिलाएं और बच्चे हैं। संयुक्त राष्ट्र की सहायक संस्था यूनिसेफ ने ग़ज़्ज़ा में ज़ायोनी हमले नहीं रुकने पर मानवीय त्रासदी का ख़तरा जताया है।

इस्राईल की ओर से 168 से अधिक दिनों से फिलिस्तीनी जनता का जनसंहार लगातार जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि ग़ज़्ज़ा में ज़ायोनी सेना के बर्बर हमले लगातार जारी हैं।

प्राप्त विवरण के अनुसार, पिछले 24 घंटों में ज़ायोनी सेना के विभिन्न क्षेत्रों पर हमले के परिणामस्वरूप 72 फ़िलिस्तीनी शहीद हो गए।फ़िलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 7 अक्टूबर के बाद ज़ायोनी सेना के हमलों में शहीदों की संख्या 32 हज़ार से अधिक हो गई है। पिछले दिन शहीद हुए लोगों को मिलाकर अब तक कुल 32 हजार 142 बेगुनाह फिलिस्तीनी शहीद हो चुके हैं।

शहीदों में बड़ी संख्या में बेगुनाह महिलाएं और मासूम बच्चे शामिल हैं। फ़िलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, शहीदों में 73 प्रतिशत महिलाएं और बच्चे हैं। संयुक्त राष्ट्र की सहायक संस्था यूनिसेफ ने ग़ज़्ज़ा में ज़ायोनी हमले नहीं रुकने पर मानवीय त्रासदी का ख़तरा जताया है।