AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
रविवार

24 मार्च 2024

9:20:44 am
1446440

दुबई इंटरनेशनल क़ुरआन अवार्ड, मोहम्मद अदनान के सर सजा ताज

बहरैन के न्याय एवं इस्लामी मामलों के मंत्री नवाफ बिन मोहम्मद अल मावदा ने अल ओमारी की जीत पर खुशी जताई। उन्होंने कुरान हिफ़्ज़ करने के बहरैनी युवाओं के जज्बे की भी तारीफ की।

संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित होने वाले 27 वें दुबई इंटरनेशनल कुरान अवार्ड में इस बार पहली पोज़िशन मोहम्मद अदनान अल ओमारी ने हासिल की। 'दुबई इंटरनेशनल कुरान अवार्ड' का आयोजन शहर के द कल्चरल एंड साइंटिफिक एसोसिएशन में हुआ। इसमें दुनियाभर से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

बहरैन से संबंध रखने वाले मोहम्मद अदनान अल ओमारी ने इस्लाम की सबसे पवित्र किताब कुरान शरीफ को पूरा याद करने की कैटेगरी में पहला स्थान हासिल कर अवार्ड जीता। उन्होंने 70 देशों और मुस्लिम जगत से आए प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया। बहरैन के न्याय एवं इस्लामी मामलों के मंत्री नवाफ बिन मोहम्मद अल मावदा ने अल ओमारी की जीत पर खुशी जताई। उन्होंने कुरान हिफ़्ज़ करने के बहरैनी युवाओं के जज्बे की भी तारीफ की।