AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शनिवार

23 मार्च 2024

10:02:57 am
1446226

उइगर मुसलमानों का उत्पीड़न, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार असेंबली में चीन पर लगे आरोप

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से तुरंत इसके खिलाफ कदम उठाने की अपील करते हुए कहा कि यहां व्यापारिक केंद्र एक नजरबंदी गृह के तौर पर कार्य कर रहे हैं।

चीन पर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार असेंबली में उइगर मुसलमानों के उत्पीड़न के आरोप लगाए गए हैं। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 55वें सत्र में मानवाधिकार कार्यकर्ता शुनिची फुजिकी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि चीन शिनजियांग में उइगर मुसलमानों का उत्पीड़न और शोषण कर रहा है। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से तुरंत इसके खिलाफ कदम उठाने की अपील करते हुए कहा कि यहां व्यापारिक केंद्र एक नजरबंदी गृह के तौर पर कार्य कर रहे हैं।

फ़ुज़िकि ने चीन की ओर से उइगर मुसलमानों की पहचान और संस्कृति को मिटाने के प्रयास का आरोप लगाते हुए शिनजियांग में उइगरों के साथ किए जा रहे व्यवहार पर गहरी चिंता जताई और कहा कि यहां जाने के लिए चीन की ओर से अनुमति नहीं मिली।