AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शुक्रवार

22 मार्च 2024

10:07:58 am
1446062

आईएसआईएस ने ली कंधार हमले की जिम्मेदारी

आईएसआईएस ने अपने बयान में इस आत्मघाती हमले के हमलावर का नाम "मुआविया पंजशीरी" घोषित किया है। सूत्रों के मुताबिक इस घटना में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

अफ़ग़ानिस्तान के शहर कंधार में काबुल बैंक कार्यालय के सामने हुए आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएसआईएस ने स्वीकार की है।

आईएसआईएस ने अपने बयान में इस आत्मघाती हमले के हमलावर का नाम "मुआविया पंजशीरी" घोषित किया है। सूत्रों के मुताबिक इस घटना में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

इससे पहले तालिबान सरकार के आंतरिक मंत्रालय ने भी अपने बयान में कहा था कि शुरुआती आंकलन के आधार पर यह हमला आईएसआईएस आतंकवादी समूह द्वारा किया गया है।

इस हमले पर अलग अलग गुटों और हस्तियों की प्रतिक्रियाएं आईं, अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने हमले की निंदा करते हुए इसे गैर-इस्लामिक और अमानवीय कृत्य बताया।

दूसरी ओर, अफ़ग़ानिस्तान में पिछली सरकार में कई प्रमुख पद संभाल चुके अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह ने कल हुए इस आत्मघाती हमले को आतंकवादी कृत्य बताते हुए इसे सभी कानूनों और सिद्धांतों के खिलाफ बताया है।