AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शुक्रवार

22 मार्च 2024

9:41:23 am
1446058

सीएए लागू, नागरिकता चाहने वालों के लिए हेल्पलाइन शुरू

सीएए के तहत भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करने के लिए एक मोबाइल एप 15 मार्च से ही उपलब्ध है। इससे पहले, गृह मंत्रालय ने सीएए के तहत भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करने के लिए पात्र लोगों के लिए एक पोर्टल लांच किया था।

गृह मंत्रालय ने विवादस्पद नागरिकता संशोधन विधेयक सीएए पर भारी बवाल और अदालतों में कई याचिकाओं के बाद भी सीएए के तहत नागरिकता चाहने वालों के लिए हेल्पलाइन शुरू की है। गृह मंत्रालय ने बताया कि लोगों की सहायता और उन्हें जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1032 की शुरुआत की गई है। आवेदक देशभर में कहीं से भी इस नंबर पर मुफ्त काल कर सकते हैं। इस पर सुबह आठ से रात आठ बजे तक काल किया जा सकता है।

सीएए के तहत भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करने के लिए एक मोबाइल एप 15 मार्च से ही उपलब्ध है। इससे पहले, गृह मंत्रालय ने सीएए के तहत भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करने के लिए पात्र लोगों के लिए एक पोर्टल लांच किया था।