AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
गुरुवार

21 मार्च 2024

9:21:00 am
1445860

अमेरिका ने अरुणाचल प्रदेश पर चीन के दावे को खारिज किया

अमेरिका अरुणाचल प्रदेश को भारत का हिस्सा मानता है और हम एकपक्षीय कार्रवाई से एलएसी पर सैन्य या नागरिक तरीके से किसी भी तरह के बदलाव के खिलाफ हैं।

अमेरिका ने भारत और चीन के सीमा विवाद के बीच बड़ा बयान देते हुए कहा कि हम एक तरफा रूप से सीमा में किसी भी बदलाव का सख्ती से विरोध करते हैं।

अरुणाचल प्रदेश पर चीन के दावे को खारिज करते हुए अमेरिका ने कहा कि हम एकपक्षीय तरीके से सीमा में किसी भी तरह के बदलाव का सख्ती से विरोध करेंगे। दरअसल बीते दिनों भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश का दौरा किया था और वहां सेला टनल का उद्घाटन किया था। पीएम मोदी के दौरे के बाद चीन ने बयान जारी कर प्रधानमंत्री के दौरे पर विरोध जताया था।

 मोदी के अरुणाचल प्रदेश दौरे पर चीन के रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा था कि शीजांग (तिब्बत का चीनी नाम) चीन का अभिन्न हिस्सा है और चीन कभी भी अरुणाचल प्रदेश पर भारत के कथित कब्जे को कभी स्वीकार नहीं करेगा। हालाँकि भारत ने चीन के इस ब्यान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी।

अब अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता वेदांत पटेल ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अमेरिका अरुणाचल प्रदेश को भारत का हिस्सा मानता है और हम एकपक्षीय कार्रवाई से एलएसी पर सैन्य या नागरिक तरीके से किसी भी तरह के बदलाव के खिलाफ हैं।