AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
बुधवार

20 मार्च 2024

9:47:43 am
1445685

यमन ने अमेरिका के MADO जहाज़ को बनाया निशाना, इलियट पर भी हमले

यमनी मिसाइल इकाई ने फिलिस्तीन के दक्षिण में "उम्मुल-रशराश" क्षेत्र में ज़ायोनी ठिकानों पर कई क्रूज मिसाइलें दागीं, जो अपने लक्ष्य को भेदने में सफल रहीं।

यमनी सशस्त्र बलों के प्रवक्ता याह्या सरीअ ने लाल सागर में अमेरिकी जहाज के साथ-साथ इलियट में ज़ायोनी शासन के ठिकानों पर हमले की जानकारी देते हुए कहा कि हमारी नौसेना ने कई उपयुक्त एंटी-शिप मिसाइलों के साथ लाल सागर में अमेरिकी जहाज MADO को सफल हमलों का निशाना बनाया है।

यमनी सशस्त्र बलों के प्रवक्ता ने कहा कि यमनी मिसाइल इकाई ने फिलिस्तीन के दक्षिण में "उम्मुल-रशराश" क्षेत्र में ज़ायोनी ठिकानों पर कई क्रूज मिसाइलें दागीं, जो अपने लक्ष्य को भेदने में सफल रहीं।

उन्होंने कहा कि यमनी सशस्त्र बल मज़लूम फिलिस्तीनी लोगों के प्रति अपने धार्मिक और मानवीय कर्तव्यों का पालन करना जारी रखेंगे। जब तक ग़ज़्ज़ा पर हमले बंद नहीं हो जाते और फिलिस्तीनी लोगों की घेराबंदी खत्म नहीं की जाती तब तक हमारी सेनाएं अपना अभियान नहीं रोकेंगी।

याद रहे कि यमनी सशस्त्र बलों ने ग़ज़्ज़ा पट्टी में फिलिस्तीनी राष्ट्र के प्रतिरोध के समर्थन में लाल सागर और बाब अल-मंदब जलडमरूमध्य में ज़ायोनी जहाजों के साथ साथ मक़बूज़ा फिलिस्तीन की ओर जाने वाले जहाजों को भी निशाना बनाया है।

यमनी सेना ने कहा है कि जब तक फिलिस्तीन के खिलाफ ज़ायोनी अभियान बंद नहीं होता लाल सागर में मक़बूज़ा फिलिस्तीन की ओर जाने वाले जहाजों पर हमले जारी रहेंगे।