AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
बुधवार

20 मार्च 2024

9:14:06 am
1445678

ईद के बाद फिर अफ़ग़ान लोगों के खिलाफ अभियान शुरू करेगा पाकिस्तान

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि अवैध अफगान प्रवासियों के निर्वासन का दूसरा चरण ईद के बाद शुरू होगा।

तालिबान से तनाव के बीच पाकिस्तान ने हाल ही में अपने यहाँ रह रहे अफ़ग़ान लोगों के खिलाफ अभियान शुरू करते हुए बड़ी संख्या में अफ़ग़ान लोगों को पाकिस्तान छोड़ने का आदेश देते हुए एक समय सीमा तय की थी।

इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन (IOM) ने जनवरी में कहा था कि नवंबर की समय सीमा तय करने के बाद 5 लाख से अधिक अफगानी पाकिस्तान छोड़कर चले गए थे। हालाँकि पाकिस्तान ने इस कार्रवाई के पीछे सुरक्षा चिंताओं और अपनी आर्थिक तंगी का हवाला दिया है, मगर विश्लेषकों का कहना है कि सीमा पर तनाव के कारण तालिबान सरकार पर दबाव बनाने के लिए पाकिस्तान ऐसा कर रहा है।

पाकिस्तान एक बार फिर अफ़ग़ानिस्तान से तनातनी के बीच अफ़ग़ान शरणार्थियों के खिलाफ बड़ी मुहिम शुरू करने जा रहा है। अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि अवैध अफगान प्रवासियों के निर्वासन का दूसरा चरण ईद के बाद शुरू होगा।

वहीं पेशेवर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यही बात दोहराई है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में अवैध रूप से रह रहे अफगानियों पर फिर से कार्रवाई शुरू होगी। ईद के बाद इसको लेकर दोबारा ऑपरेशन शुरू किया जाएगा। अभी अवैध अफगानी प्रवासियों के ठिकानों को चिन्हित किया जा रहा है।