AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
सोमवार

18 मार्च 2024

9:48:05 am
1445302

ग़ज़्ज़ा में शहीदों की संख्या 31,645 से पार, इस्राईल के हमले जारी

ज़ायोनी सरकार के हमले में शहीदों की संख्या 31645 से अधिक हो गई है। इन बर्बर हमलों में अब तक 73,676 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं।

विश्व समुदाय और खास कर इस्लामी देशों की शर्मानक चुप्पी के बीच फिलिस्तीन में इस्राईल की ओर से जनसंहार लगातार जारी है। अब तक 31,645 से अधिक फिलिस्तीनी ज़ायोनी सेना के हाथों मारे जा चुके हैं जबकि हज़ारों लापता है।

फिलिस्तीन टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक़ ज़ायोनी अतिक्रमणकारी सेना ने पिछले 24 घंटों के दौरान ग़ज़्ज़ा पट्टी में फिलिस्तीनियों के नरसंहार के नए अपराध का रिकॉर्ड बना दिया है।

ग़ज़्ज़ा स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट में कहा गया है, इन आक्रामक हमलों के दौरान कम से कम 93 फिलिस्तीनी शहीद हो गए और 130 घायल हुए हैं।

 स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार पिछले वर्ष 7 अक्टूबर से अब तक इस पट्टी पर ज़ायोनी सरकार के हमले में शहीदों की संख्या 31 हज़ार 645 से अधिक हो गई है। इन बर्बर हमलों में अब तक 73,676 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं।

जबकि ज़ायोनी सेना के हवाई हमले में नष्ट हुए घरों के मलबे के नीचे भी बड़ी संख्या में फ़िलिस्तीनी शहीद हैं, जिन्हें निकालने की अनुमति नहीं दी जा रही है।