AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शनिवार

16 मार्च 2024

10:52:49 am
1444759

संयुक्त राष्ट्र ने इस्लामोफोबिया से निपटने के प्रस्ताव को किया मंज़ूर

ग़ौर तलब है कि भारत, ब्राजील, फ्रांस, जर्मनी, इटली, यूक्रेन और ब्रिटेन समेत 44 देशों के इस पर वोटिंग से दूर रहने के बाद भी किसी भी सदस्य देश ने इस प्रस्ताव का विरोध नहीं किया।

संयुक्त राष्ट्र ने इस्लामोफोबिया से निपटने के लिए पेश किये गए प्रस्ताव को बहुमत के साथ पास कर दिया है। हालाँकि भारत, ब्राजील, फ्रांस, जर्मनी, इटली, यूक्रेन और ब्रिटेन सहित 44 देशों ने इस मतदान में हिस्सा नहीं लिया फिर भी पाकिस्तान द्वारा पेश किए गए इस प्रस्ताव के पक्ष में 115 देशों ने मतदान किया जिसके बाद प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया।

ग़ौर तलब है कि भारत, ब्राजील, फ्रांस, जर्मनी, इटली, यूक्रेन और ब्रिटेन समेत 44 देशों के इस पर वोटिंग से दूर रहने के बाद भी किसी भी सदस्य देश ने इस प्रस्ताव का विरोध नहीं किया।

इस दौरान संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इस्लामोफोबिया और कट्टरता के अन्य रूपों के प्रसार के लिए सोशल मीडिया को जिम्मेदार ठहराया है।

वहीं भारत ने ‘इस्लामोफोबिया’ को लेकर पेश प्रस्ताव से दूरी बनाते हुए कहा कि केवल एक धर्म के बजाय हिंदू, बौद्ध, सिख और हिंसा व भेदभाव का सामना करने वाले अन्य धर्मों के खिलाफ ‘धार्मिक भय’ की व्यापकता को भी स्वीकार किया जाना चाहिए।