AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शनिवार

16 मार्च 2024

9:47:46 am
1444738

केरल सरकार ने सीएए के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की

मुस्लिम लीग के बाद केरल सरकार ने भी सीएए के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की है।

भारत की केंद्र सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन जारी होने के बाद देश विदेश में विवादित नागरिकता संशोधन क़ानून का विरोध बढ़ता ही जा रहा है अब मुस्लिम लीग के बाद केरल सरकार ने भी सीएए के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की है।

केरल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर नागरिकता संशोधन कानून 2019 और नागरिकता संशोधन नियम 2024 को लागू करने से रोक की मांग की है।

सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए केरल सरकार ने सीएए पर रोक की मांग करते हुए तर्क दिया है कि सीएए कानून को लागू करने में चार वर्षों की देरी हुई है, इसका मतलब ये है कि इस कानून को लागू करने की तुरंत आवश्यकता नहीं है और इस आधार पर ही सीएए (नागरिकता संशोधन कानून) पर रोक लगाई जा सकती है।

बता दें कि सीएए के खिलाफ केरल की इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) पार्टी और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी याचिका दायर की है। सुप्रीम कोर्ट सीएए के खिलाफ दायर याचिकाओं पर 19 मार्च को सुनवाई के लिए सहमत हो गया है।