AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शनिवार

16 मार्च 2024

9:10:06 am
1444728

सीएए के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गए असदुद्दीन ओवैसी, रोक लगाने की मांग

शीर्ष अदालत में नागरिकता संशोधन कानून 2019 के खिलाफ 200 से ज्यादा याचिकाएं दायर हुई हैं। सीएए कानून को साल 2019 में ही संसद से मंजूरी मिली थी और उसके बाद से ही इस कानून का विरोध हो रहा है।

भारत की केंद्र सरकार द्वारा विवादित नागरिकता संशोधन कानून को लागू करने के नोटिफिकेशन के बाद दुनियाभर में प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। अब एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते हुए नागरिकता संशोधन कानून को लागू करने पर रोक लगाने की मांग की है।

अपनी याचिका में असदुद्दीन ओवैसी ने नागरिकता संशोधन कानून को लागू करने पर रोक लगाने की मांग करते हुए कहा है कि सीएए कानून के तहत किसी को भी नागरिकता न दी जाए।

ग़ौर तलब है कि शीर्ष अदालत में नागरिकता संशोधन कानून 2019 के खिलाफ 200 से ज्यादा याचिकाएं दायर हुई हैं। सीएए कानून को साल 2019 में ही संसद से मंजूरी मिली थी और उसके बाद से ही इस कानून का विरोध हो रहा है। सीएए के खिलाफ दायर याचिकाओं में सीएए कानून को संविधान के खिलाफ और भेदभावपूर्ण बताया गया है।