AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
गुरुवार

14 मार्च 2024

10:45:53 am
1444371

यूनिफ़ेल की दो टूक, इस्राईल ने की रायटर्स के पत्रकार की हत्या

यूनिफ़ेल ने कहा कि पत्रकारों पर ज़ायोनी सेना के इस क्रूर हमले से 40 मिनट्स पहले तक भी इस पूरे इलाक़े में कोई गोलीबारी की घटना भी नहीं हुई थी।

लेबनान - मक़बूज़ा फिलिस्तीन के बॉर्डर पर तैनात संयुक्त राष्ट्र की शांति सेना यूनिफ़ेल ने कहा है कि रायटर्स के 38 वर्षीय पत्रकार की हत्या इस्राईल ने की है। इस्राईल के टैंक से दाग़े गए गोलों की वजह से इस पत्रकार की मौत हुई है।

यूनिफ़ेल ने कहा है कि रॉयटर्स के लेबनानी रिपोर्टर एसाम अब्दुल्लाह को एक ज़ायोनी टैंक से दो 120 मिमी के गोले दाग़ कर मारा गया था। UNIFIL की जांच के नतीजों के मुताबिक, एक ज़ायोनी टैंक ने एक समूह पर गोलीबारी की जिनके बारे में स्पष्ट रूप से पता भी था कि वह पत्रकार थे। इस गोली बारी में रायटर्स का यह पत्रकार मारा गया।

यूनिफ़ेल ने कहा कि पत्रकारों पर ज़ायोनी सेना के इस क्रूर हमले से 40 मिनट्स पहले तक भी इस पूरे इलाक़े में कोई गोलीबारी की घटना भी नहीं हुई थी।