AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
गुरुवार

14 मार्च 2024

10:08:40 am
1444360

यमन के आगे बेबस हुआ अमेरिका, ईरान से हुई सीक्रेट डील

फाइनेंशियल टाइम्स’ ने सू्त्रों के हवाले से बताया कि अमेरिकी और ईरानी अधिकारियों ने यमन के हमलों को रोकने के लिए जनवरी में यह मुलाकात की थी। इस मीटिंग में ओमान अधिकारियों ने मध्यस्थ के रूप में काम किया था।

इस्राईल के समर्थन के लिए यमन पर हमले शुरू करने वाला अमेरिका यमनी बलों के प्रतिरोध और जवाबी हमलो के आगे पस्त नज़र आ रहा है। ईरान दुश्मनी में क़ानून और मानवीय संवेदनाओं को रौंदना वाला अमेरिका यमन के आगे बेबस होकर ईरान से मदद की गुहार लगा रहा है। यमनी सेना ने अपने जवाबी हमलों से अमेरिका को ईरान से मदद मांगने के लिए मजबूर कर दिया है। खबर है कि अमेरिका ने यमन के हमले रोकने के लिए ईरान से मदद मांगी है।

ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के बर्बर हमलों और फिलिस्तीनी लोगों के जनसंहार के बाद ही यमन ने ऐलान किया था कि इस्राईल से जुड़े किसी भी जहाज को हम लाल सागर से नहीं गुजरने देंगे। अपने हमलों की शुरुआत में ही यमनी सेना ने एक जहाज को हाईजैक करते हुए वीडियो जारी कर अपनी क्षमता को दिखाया था। अमेरिका और ब्रिटेन ने यमन से निपटने के लिए गठबंधन सेना बना ऑपरेशन चालू किए लेकिन उनको भी कामयाबी मिलती नजर नहीं आ रही है, दूसरी तरफ, लाल सागर में यमन के अभियान से दुनिया के कई हिस्सों की सप्लाई चेन प्रभावित हो गई है। अब खबर है कि अमेरिका ने यमन के हमले रोकने के लिए ईरान से मदद मांगी है।

फाइनेंशियल टाइम्स’ ने सू्त्रों के हवाले से बताया कि अमेरिकी और ईरानी अधिकारियों ने यमन के हमलों को रोकने के लिए जनवरी में यह मुलाकात की थी। इस मीटिंग में ओमान अधिकारियों ने मध्यस्थ के रूप में काम किया था।