AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
बुधवार

13 मार्च 2024

7:28:09 am
1444108

पाकिस्तान में गहराया आर्थिक संकट, वेतन नहीं लेंगे राष्ट्रपति ज़रदारी

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने कहा कि विवेकपूर्ण वित्तीय प्रबंधन को प्रोत्साहित करने और राजकोष पर बोझ नहीं डालने के लिए जरदारी ने यह फैसला लिया है।

पाकिस्तान में भाई राजनैतिक उथलपुथल के बाद सत्ता में लौटी नवाज़ और ज़रदारी की पार्टियों की गठबंधन सरकार में जहाँ प्रधानमंत्री पद शाहबाज़ शरीफ को मिला वहीँ राष्ट्रपति का पद एक बार फिर आसिफ अली ज़रदारी को सौंपा गया है।

पाकिस्तान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने पाकिस्तान के आर्थिक संकट को देखते हुए अपने कार्यकाल के दौरान कोई वेतन नहीं लेने की घोषणा की है। नकदी संकट से जूझ रहे देश और लोगों की आर्थिक कठिनाइयों को देखते हुए राष्ट्रपति ने यह कदम उठाया है। जरदारी के कदम का अनुसरण करते हुए गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने भी वेतन नहीं लेने का निर्णय लिया है।

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने कहा कि विवेकपूर्ण वित्तीय प्रबंधन को प्रोत्साहित करने और राजकोष पर बोझ नहीं डालने के लिए जरदारी ने यह फैसला लिया है। बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को वेतन के रूप में प्रति माह 8,46,550 पाकिस्तानी रुपये मिलते थे। यह वेतन 2018 में संसद द्वारा तय किया गया था।