AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शनिवार

9 मार्च 2024

9:00:18 am
1443112

यमन सेना के अमेरिका पर ज़बरदस्त प्रहार, लाल सागर और अदन की खाड़ी में कोहराम

यमनी सशस्त्र बलों के प्रवक्ता के मुताबिक इस हमले में 37 हमलावर ड्रोनों का इस्तेमाल किया गया और अमेरिकी जहाजों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया गया।

यमनी सशस्त्र बलों ने एक बयान जारी कर लाल सागर और अदन की खाड़ी में कई अमेरिकी जहाजों को निशाना बनाने की खबर दी है। यमनी सशस्त्र बलों के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल याह्या सरीअ ने आज एक बयान जारी करते हुए कहा कि यमनी सशस्त्र बलों ने दो सैन्य अभियानों के दौरान मिसाइलों और आक्रामक ड्रोन का उपयोग करके लाल सागर और अदन की खाड़ी में एक जहाज और कई अमेरिकी नौसैनिक जहाजों पर हमला किया।

यमनी सशस्त्र बलों के प्रवक्ता के मुताबिक इस हमले में 37 हमलावर ड्रोनों का इस्तेमाल किया गया और अमेरिकी जहाजों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया गया।

ब्रिगेडियर जनरल याह्या सरीअ ने खबर देते हुए कहा कि इस बड़े अभियान में ड्रोन और मिसाइल हमले करते हुए अमेरिकी जहाज प्रोपाइल फॉर्च्यून को निशाना बनाया गया।

यमनी सशस्त्र बलों के प्रवक्ता ने एक बार फिर साफ़ शब्दों में कहा कि यमन सेना लाल सागर और अदन की खाड़ी में अपना अभियान तब तक जारी रखेगी जब तक कि ग़ज़्ज़ा पट्टी के खिलाफ आक्रामकता बंद नहीं हो जाती और यहाँ की नाकाबंदी खत्म नहीं कर दी जाती।