AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
बुधवार

6 मार्च 2024

7:56:35 am
1442584

इराकी प्रतिरोध ने इस्राईल के हैफ़ा एयरपोर्ट पर ड्रोन हमले किये

इराक के इस्लामिक प्रतिरोध ने बुधवार सुबह घोषणा की है कि उन्होंने ग़ज़्ज़ा के समर्थन में, हैफा हवाई अड्डे के बिजली संयंत्र को ड्रोन हमले से निशाना बनाया है।

फिलिस्तीन के समर्थन में इस्राईल और अमेरिका के खिलाफ मोर्चा संभालने वाले यमन और इराकी प्रतिरोध ने अपने हमें का दायरा बढ़ा दिया है। इसी क्रम में इराकी दलों ने हैफा बंदरगाह के बाद अब हैफा एयरपोर्ट के ऊर्जा संयंत्र को ड्रोन हमलों का निशाना बनाया है।

इराक के इस्लामिक प्रतिरोध ने बुधवार सुबह घोषणा की है कि उन्होंने ग़ज़्ज़ा के समर्थन में, हैफा हवाई अड्डे के बिजली संयंत्र को ड्रोन हमले से निशाना बनाया है।

स्थानीय सूत्रों ने बुधवार सुबह खबर दी कि मक़बूज़ा फिलिस्तीन के हैफा में हवाई अड्डे के पास विस्फोट की आवाज़े सुनी गयी है। इसके कुछ देर बाद ही इराकी प्रतिरोध ने बयान जारी करते हुए कहा कि हमने ग़ज़्ज़ा के समर्थन में, हैफा हवाई अड्डे के बिजली संयंत्र को ड्रोन हमले से निशाना बनाया है।