AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
बुधवार

6 मार्च 2024

6:53:43 am
1442571

यमन ने अमेरिका के दो युद्धक जहाज़ों को बनाया निशाना

उन्होंने एक बार फिर यमन के रुख को स्पष्ट करते हुए कहा कि जब तक ग़ज़्ज़ा में युद्ध बंद नहीं हो जाता और इस इलाक़े की नाकेबंदी ख़त्म नहीं की जाती, हम अपना अभियान जारी रखेंगे।

यमन ने फिलिस्तीन की मज़लूम और जनसंहार का सामना कर रही बेगुनाह जनता के समर्थन में इस्राईल के खिलाफ अपनी कार्रवाई का दायरा बढ़ाते हुए अब यमन पर इस्राईल के समर्थन में आतंकी हमले करने वाले अमेरिका और ब्रिटेन के खिलाफ भी कड़ा रुख अपना लिया है। यमन के सैन्य प्रवक्ता याह्या सरीअ ने कहा कि यमन के दिलेरों अमेरिका और ब्रिटिश अतिक्रमणकारी सेना के खिलाफ अपना अभियान तेज़ करते हुए अमेरिका के दो युद्धका जहाज़ों को निशाना बनाया।

याह्या सरीअ ने कहा कि नौसेना ने इस ऑपरेशन में समुद्र में मार करने वाली मिसाइलों और ड्रोन का इस्तेमाल किया।

उन्होंने एक बार फिर यमन के रुख को स्पष्ट करते हुए कहा कि जब तक ग़ज़्ज़ा में युद्ध बंद नहीं हो जाता और इस इलाक़े की नाकेबंदी ख़त्म नहीं की जाती, हम अपना अभियान जारी रखेंगे।