AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
बुधवार

6 मार्च 2024

6:24:45 am
1442565

आले सऊद ने इफ्तार पर लगाई पाबंदी

मस्जिदों के इमाम और मुअज्जिन मस्जिदों से बाहर उचित जगह पर इफ्तार की व्यवस्था की देखभाल करें। साथ ही कहा गया कि इफ्तार के लिए किसी तरह का अस्थायी कमरा या तंबू न लगाए जाएं न ही इफ्तार के लिए दान या चंदा किया जाए।

सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान ने कड़ा क़दम उठाते हुए मस्जिदों में इफ्तार पर पाबंदी लगा दी है। रमजान से पहले मुसलमानों के दो पवित्र शहरों मक्का और मदीना को लेकर आले सऊद ने कड़ा क़दम उठाते हुए एक अहम् फैसला लिया है जिसके अंतर्गत  सऊदी अरब ने मस्जिद के अंदर इफ्तार करने पर पाबंदी लगा दी है।

इस्लामिक मामलों के मंत्रालय की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया कि सऊदी अरब की सरकार इस बात पर जोर देती है कि मस्जिदों की साफ-सफाई को ध्यान में रखते हुए इफ्तार का कार्यक्रम मस्जिदों में नहीं होना चाहिए।

सोशल मीडिया साइट एक्स पर जारी नोटिस में कहा गया, 'इस्लामिक मामलों के मंत्रालय ने रमजान के महीने में मस्जिदों को लेकर कई निर्देश जारी किए हैं। मस्जिदों के इमाम और मुअज्जिन मस्जिदों से बाहर उचित जगह पर इफ्तार की व्यवस्था की देखभाल करें। साथ ही कहा गया कि इफ्तार के लिए किसी तरह का अस्थायी कमरा या तंबू न लगाए जाएं न ही इफ्तार के लिए दान या चंदा किया जाए।