AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
बुधवार

6 मार्च 2024

6:06:18 am
1442559

ग़ज़्ज़ा के हालात बेहद भयावह, भूख से दम तोड़ रहे हैं बच्चे

बच्चों के शरीर सूख गए हैं और हड्डियां नजर आ रही है। ज़ायोनी सेना इन दिनों ग़ज़्ज़ा को खंडहर में बदल देने के बाद रफह में हवाई और जमीनी हमले करते हुए जनसंहार में लगी हुई।

ज़ायोनी सेना की ओर से फिलिस्तीनियों के जनसंहार और ग़ज़्ज़ा पर बर्बर हमलों के बीच ग़ज़्ज़ा में अकाल का खतरा गहराता जा रहा है। अस्पतालों में कुपोषण और इसकी वजह से बीमार बड़ी संख्या में बच्चे भर्ती कराए जा रहे हैं।

वायरल हो रही तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किस तरह बच्चों के शरीर सूख गए हैं और हड्डियां नजर आ रही है। ज़ायोनी सेना इन दिनों ग़ज़्ज़ा को खंडहर में बदल देने के बाद रफह में हवाई और जमीनी हमले करते हुए जनसंहार में लगी हुई।

रफाह स्थित एक अस्पताल की नर्स ने बताया कि बड़ी संख्या में कुपोषण और कई तरह की बीमारियों से पीड़ित बच्चे एडमिट कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कुपोषण की समस्या और गहरा सकती है. अस्पातल में भर्ती एक बच्चे के परिवार के अनुसार उनके बच्चे का वजन जहां युद्ध से पहले 12 किलोग्राम था अब सिर्फ 6 किलो रह गया है।