AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
मंगलवार

5 मार्च 2024

7:39:41 am
1442312

इस्राईल युद्ध की भेंट चढ़ा भारतीय मजदूर, कई घायल

इस हमले में जिस शख्स की मौत हुई है उसका नाम पैटनिबिन मैक्सवेल था जो केरल के कोल्लम का रहने वाला था। वहीं घटना में 5 लोग जख्मी हुए हैं जिसमें दो भारतीय हैं और तीन थाईलैण्ड के हैं। दो भारतीय जख्मी लोगों के नाम बुश जोसेफ जॉर्ज और पॉल मेल्विन हैं।


फिलिस्तीन में क़त्ले आम कर रहे इस्राईल की युद्धोन्मादी नीतियों की भेंट इस इलाक़े में काम करने वाले मज़दूर भी चढ़ने लगे हैं। ताज़ा मामला भारतीय मज़दूर की मौत को लेकर है जो मक़बूज़ा फिलिस्तीन की उत्तरी सीमा पर स्थित मार्गलियॉट के पास एक टैंक रोधी मिसाइल के हमले में मारा गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ टैंक रोधी मिसाइल की चपेट में आने से एक भारतीय मजदूर की मौत हो गई जबकि दो भारतीय समेत पांच मजदूर जख्मी हो गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक ये तीनों ही लोग केरल के रहने वाले थे।

इस हमले में जिस शख्स की मौत हुई है उसका नाम पैटनिबिन मैक्सवेल था जो केरल के कोल्लम का रहने वाला था। वहीं घटना में 5 लोग जख्मी हुए हैं जिसमें दो भारतीय हैं और तीन थाईलैण्ड के हैं। दो भारतीय जख्मी लोगों के नाम बुश जोसेफ जॉर्ज और पॉल मेल्विन हैं।

ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के हमले शुरू होने के बाद यह पहला मौका है जब किसी भारतीय की मौत हुई है। पिछले दिनों ही भारत से कई लोग काम के सिलसिले में मक़बूज़ा फिलिस्तीन गए थे। हाल ही में भारत और इस्राईल के बीच समझौता हुआ है। इस समझौते के तहत एक लाख भारतीयों लोगों को मक़बूज़ा फिलिस्तीन में वर्क परमिट दिया जाएगा। भारत के कई राज्यों ने मक़बूज़ा फिलिस्तीन में काम करने के लिए भर्तियां निकाली थी।