AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
सोमवार

4 मार्च 2024

6:15:06 am
1442039

नेतन्याहू के खिलाफ सड़को पर उतरी ज़ायोनी जनता, सत्ता के लिए युद्ध छेड़ने के आरोप

सर्वे में शामिल करीब 53% ज़ायोनी नागरिक मानते हैं कि ज़ायोनी प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपनी सत्ता के लिए ग़ज़्ज़ा जंग को लंबा खीच रहे हैं।

ग़ज़्ज़ा में ज़ायोनी सेना के जनसंहार थमने का नाम नहीं ले रहा बल्कि हर गुज़रते दिन के साथ बढ़ता ही जा रहा है। हालात इतने दयनीय है कि मक़बूज़ा फिलिस्तीन में बसे अतिक्रणकारी ज़ायोनी भी नेतन्याहू के खिलाफ उतर आए हैं।

ग़ज़्ज़ा जंग को लेकर ज़ायोनी नागरिकों के बीच हुए एक सर्वे में पता चला है कि इस्राईल के नागरिक ही जंग को लेकर अपने प्रधानमंत्री के साथ नहीं है। सर्वे में शामिल करीब 53% ज़ायोनी नागरिक मानते हैं कि ज़ायोनी प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपनी सत्ता के लिए ग़ज़्ज़ा जंग को लंबा खीच रहे हैं।

जंग के शुरू होने के बाद से इस्राईल की अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लगा है, इस्राईल की जनता महंगाई और मंदी की मार झेल रही है। इस्राईल की राजधानी तल अवीव में सरकार के खिलाफ कई प्रदर्शन हो चुके हैं, इस रिपोर्ट ने बेंजामिन नेतन्याहू सरकार की चिंताओं को और बढ़ा दिया है।