AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शनिवार

2 मार्च 2024

10:38:31 am
1441631

मोरक्को में इस्राईल के विरुद्ध ऐतिहासिक प्रदर्शन, 48 शहरों में 100 से अधिक रैली

इस्राईल और मोरक्को ने साल 2000 से ख़त्म अपने राजनयिक रिश्तों को 10 दिसंबर, 2020 को फिर से शुरू करने की घोषणा की थी। इस ऐलान के बाद ही दोनों देशों के नेताओं और अधिकारियों ने एक दूसरे देश का दौरा किया था।

इस्राईल के साथ रिश्ते बढ़ा रहे मोरक्को की जनता ने सैकड़ों पर उतर कर इस्राईल के खिलाफ विशाल विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी सरकार को गंभीर सोच में डाल दिया है।

"इस्लामिक उम्माह के मुद्दों का समर्थन करने वाले मोरक्को के एक संगठन ने खबर देते हुए कहा है कि शुक्रवार को ग़ज़्ज़ा पट्टी के समर्थन में देश के 48 शहरों में 100 से ज़्यादा विरोध प्रदर्शन आयोजित किए गए।

जिन शहरों में यह प्रदर्शन और खास कर NMAAZE जुमा के बाद रैलियां हुई उनमे "ताज़ा" और "वाजदा", पश्चिम में "अल-जदीदा", "दारुल-बैजा" और "तमारा" और मोरक्को के केंद्र में "अकादिर" प्रमुख हैं।

बता दें कि अवैध राष्ट्र इस्राईल और मोरक्को ने साल 2000 से ख़त्म अपने राजनयिक रिश्तों को 10 दिसंबर, 2020 को फिर से शुरू करने की घोषणा की थी। इस ऐलान के बाद ही दोनों देशों के नेताओं और अधिकारियों ने एक दूसरे देश का दौरा किया था।