AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शनिवार

2 मार्च 2024

6:39:10 am
1441513

अमेरिका को पाकिस्तान की खरी खरी, कोई देश हमे हुक्म नहीं दे सकता

कोई भी देश, पाकिस्तान को हुक्म नहीं दे सकता। पाकिस्तान एक स्वतंत्र और संप्रभु राष्ट्र है।' मुमताज जहरा बलोच ने कहा कि 'पाकिस्तान के आंतरिक मामलों में फैसले करने का अधिकार हमारा है।'


पाकिस्तान में हुए आम चुनाव को लेकर मचा शोर अभी ख़त्म नहीं हुआ है। अमेरिका ने पाकिस्तान को आम चुनाव में हुई कथित धांधली की पूरी निष्पक्षता और पार्दर्शिता के साथ जांच करने को कहा है जिस पर अब पाकिस्तान ने पलटवार करते हुए कहा है कि कोई देश हमे आदेश नहीं दे सकता।

पाकिस्तान ने अमेरिका को दो टूक जवाब देते हुए उसके निर्देश को मानने से इनकार कर दिया है। बता दें कि अमेरिका ने अपने एक बयान में कहा था कि पाकिस्तान के आम चुनाव में हुई कथित धांधली की पूरी निष्पक्षता और पार्दर्शिता के साथ जांच होनी चाहिए। अब पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर अमेरिका के निर्देश को मानने से साफ इनकार कर दिया है और कहा है कि 'कोई भी देश, पाकिस्तान को हुक्म नहीं दे सकता है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'कोई भी देश, पाकिस्तान को हुक्म नहीं दे सकता। पाकिस्तान एक स्वतंत्र और संप्रभु राष्ट्र है।' मुमताज जहरा बलोच ने कहा कि 'पाकिस्तान के आंतरिक मामलों में फैसले करने का अधिकार हमारा है।'