AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
गुरुवार

29 फ़रवरी 2024

10:02:46 am
1441192

ग़ज़्ज़ा के बच्चों पर आफत, ज़ायोनी हमलों से बचें तो मार रही है भूख

ग़ज़्ज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार भूख से मरने वाले फिलिस्तीनी नागरिकों की संख्या बढ़ रही है। इन शहीदों में फ़िलिस्तीनी बच्चे एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।

ग़ज़्ज़ा में क़यामत का मंज़र है। इस्राईल के हमलों में तीस हज़ार से ज़्यादा आम नागरिक मारे जा चुके हैं। इन सबके बीच एक ओर खतरा ग़ज़्ज़ा में आम नागरिकों के सामने आन खड़ा हुआ है और वह है भुखमरी, जिसका सबसे ज़्यादा शिकार मासूम बच्चे बन रहे हैं।

अल जज़ीरा रिपोर्ट के अनुसार ज़ायोनी कब्ज़ाधारियों ने ग़ज़्ज़ा पट्टी के निवासियों के विरुद्ध एक नया युद्ध शुरू किया है जिसे भूख युद्ध कहा जाता है। ग़ज़्ज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार भूख से मरने वाले फिलिस्तीनी नागरिकों की संख्या बढ़ रही है। इन शहीदों में फ़िलिस्तीनी बच्चे एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के इस फ़िलिस्तीनी अधिकारी ने कहा जो बच्चे गहन चिकित्सा इकाई में अस्पताल में भर्ती हैं, उनके भुखमरी के कारण मरने का ख़तरा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि ज़ायोनी कब्ज़ाधारी सभी मानवीय संस्थानों की गतिविधियों और ग़ज़्ज़ा पट्टी में मानवीय सहायता भेजने से रोक रहे हैं। ग़ज़्ज़ा पट्टी के उत्तर में स्वास्थ्य प्रणाली पूरी तरह से ठप हो गई है।

ग़ज़्ज़ा पट्टी के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि ज़ायोनी शासन जानबूझकर मानवीय सहायता को ग़ज़्ज़ा पट्टी में जाने से रोक रहा है ताकि इस क्षेत्र के निवासियों के नरसंहार को और जघन्य किया जा सके।