AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
गुरुवार

29 फ़रवरी 2024

8:17:19 am
1441179

ग़ज़्ज़ा में जनसंहार जारी फिलिस्तीनी शहीदों की तादाद 30,000 के पार

ग़ज़्ज़ा पट्टी के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि फिलिस्तीनी जनता के खिलाफ ज़ायोनी शासन के बर्बर हमलों में शहीदों की संख्या 30 हजार से अधिक हो गई है।

अल जज़ीरा ने फिलिस्तीन में ज़ायोनी हमलों के नतीजे में मरने वालों की तादाद 30 हज़ार के पार बताई है। अल जज़ीरा की रिपोर्ट के के मुताबिक़ ग़ज़्ज़ा पट्टी के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि फिलिस्तीनी जनता के खिलाफ ज़ायोनी शासन के बर्बर हमलों में शहीदों की संख्या 30 हजार से अधिक हो गई है।

ग़ज़्ज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-क़दरा के अनुसार कल रात 79 फ़िलिस्तीनी शहीदों को, जिनमें से अधिकांश महिलाएँ और बच्चे हैं, ग़ज़्ज़ा पट्टी के अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया है। 7 अक्टूबर से ग़ज़्ज़ा पर शुरू हुए इस्राईल के हमलों में शहीदों की तादाद 30,000 से अधिक हो गई है।

गौरतलब है कि इससे पहले ग़ज़्ज़ा के चिकित्सा सूत्रों ने घोषणा की थी कि ज़ायोनी शासन के लगातार हमलों के कारण ग़ज़्ज़ा पट्टी में कमाल अदवान अस्पताल की गतिविधि पूरी तरह से बंद कर दी गई है।

इन चिकित्सा सूत्रों ने कहा था कि इस अस्पताल में कुपोषण और भोजन की कमी के कारण कम से कम सात फिलिस्तीनी बच्चों की मौत हो गई है।