AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शनिवार

24 फ़रवरी 2024

10:24:59 am
1439969

तालिबान का नया फरमान, जानदार की तस्वीरें लेना हराम

तालिबान ने फोटो या वीडियो लेने पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिसका मतलब साफ है कि अब अफगानिस्तान के लोग किसी की भी फोटो या वीडियो नहीं ले पाएंगे। यदि वहां के लोग इन नियमों का उल्लंघन करेंगे तो

तीन साल पहले अफ़ग़ानिस्तान की सत्ता पर फिर से क़ब्ज़ा जमाने वाले तालिबान ने धीरे धीरे अपने पुराने रंग दिखाना शुरू कर दिया है।

तालिबान अफगानिस्तान की जनता पर कई प्रतिबंध लगा चुका है। इसी बीच तालिबान ने नया फरमान जारी किया है इसके अनुसार अब अफगानिस्तान में तस्वीर लेना प्रतिबंधित हो गया है। इसका उल्लंघन करने पर शरियत के कानून के अनुसार सजा दी जाएगी।

मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस फरमान के अनुसार तालिबान ने फोटो या वीडियो लेने पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिसका मतलब साफ है कि अब अफगानिस्तान के लोग किसी की भी फोटो या वीडियो नहीं ले पाएंगे। यदि वहां के लोग इन नियमों का उल्लंघन करेंगे तो शरीयत के कानून के तहत उन्हें सजा दी जाएगी और तालिबान हुक्मरानों के द्वारा जेल भेज दिया जाएगा।

तालिबान हुक्मरान सोशल मीडिया पर भी अपनी पैनी नजर बनाए रखेंगे। तालिबान नें अपने फरमान में साफ लिखा है कि तालिबानी अधिकारी सभी गतिविधियों पर नजर बनाए रखेंगे। यदि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर भी तस्वीर अपलोड करते हुए पकड़ा जाएगा तो उसे तालिबान के अधिकारियों द्वारा जेल भेज दिया जाएगा और शरीयत के कानून के अनुसार दंडित किया जाएगा।