AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शनिवार

24 फ़रवरी 2024

10:12:09 am
1439968

ईरान ने फिर की पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक, आतंकी सरगना ढेर

दिसंबर में जैश अल-अदल ने सीस्तान-बलूचिस्तान में एक पुलिस स्टेशन पर हमला किया था और इसकी जिम्मेदारी ली थी। इस हमले में कम से कम 11 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी।

ईरान ने एक बार फिर सीमा पर स्थित आतंकी संगठनों के ठिकानों पर कड़ा प्रहार करते हुए जैशुज़ ज़ुल्म आतंकी संगठन के सरगना को मार गिराया है। पाकिस्तान सीमा में की गयी ईरान सेना की इस कार्रवाई से एक बार फिर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ सकता है।

ईरान की सेना ने पाकिस्तानी क्षेत्र में आतंकवादी समूह जैश अल-अदल {जैशुज़ ज़ुल्म} के कमांडर इस्माइल शाहबख्श और उसके कुछ साथियों को मार गिराया है। दोनों देशों के बीच एक बार फिर टेंशन बढ़ने के आसार हैं। ईरान ने पिछले महीने भी पाकिस्तान की सीमा में आतंकी गुटो के ठिकानों पर हमला किया था।

ईरान की सरकारी मीडिया के हवाले से कहा गया है कि ईरान की सेना शुक्रवार शाम को सीमावर्ती प्रांत सिस्तान-बलूचिस्तान के पास पाकिस्तान में घुसी और आतंकी शाहबख्श को मार गिराया।

बता दें कि पिछले कुछ सालों में जैशुल-अदल ने ईरान की सेना के जवानों को टारगेट किया और उन पर हमले किए हैं। पिछले साल दिसंबर में जैश अल-अदल ने सीस्तान-बलूचिस्तान में एक पुलिस स्टेशन पर हमला किया था और इसकी जिम्मेदारी ली थी। इस हमले में कम से कम 11 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी।